भारतीय सेना ने महज 4 घंटे में पूरा किया रेस्क्यू ऑपरेशन, 700 फीट गहरे बोरवेल में गिरी बच्ची को सुरक्षित निकाला बाहर

सुरेंद्रनगर (आरएनएस)। भारतीय सेना की एक टीम ने गुजरात के सुरेंद्रनगर जिले के गजनवाव गांव में एक बोरवेल से 12 साल की बच्ची का रेस्क्यू किया है। रेस्क्यू करने के बाद लडक़ी को इलाज और निगरानी के लिए सरकारी चिकित्सा अस्पताल भेज दिया गया है।
ध्रांगधरा डिप्टी कलेक्टर एम.पी. पटेल ने बताया, 12 वर्षीय मनीषा खेत में खेल रही थी, जहां उसके माता-पिता काम कर रहे थे। खेलते समय वह 600 से 700 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई। गांव के सरपंच ने स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया और आग और चिकित्सा टीमों को भेजा गया। जिला कलेक्टर ने ध्रांगधरा में स्थित सेना से एक टीम की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया।
बोरवेल में गिरी बच्ची, (जो 60 से 70 फीट की ऊंचाई पर ही थी) को निकालने में सेना की टीम को महज चार घंटे का समय लगा। इसके लिए सेना की टीम की खूब प्रशंसा भी हो रही है। अधिकारी ने कहा कि सुबह करीब 11.30 बजे लडक़ी को निकाला गया और फिर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसे कुछ समय के लिए निगरानी में रखा जाएगा।


Exit mobile version