वैकल्पिक मार्ग पर बनाई अस्थाई पुलिया पानी के तेज बहाव से ध्वस्त
ऋषिकेश। रानीपोखरी में जाखन नदी पर मंगलवार देर शाम खोला गया वैकल्पिक मार्ग बुधवार सुबह फिर बंद हो गया। नदी में अचानक बढ़े पानी के सैलाब से अस्थायी पुलिया भरभराकर ढह गई। खतरे को देखते हुए इस वैकल्पिक मार्ग पर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। अब ऋषिकेश-देहरादून के बीच आवाजाही के लिए नेपाली फार्म तिराहा का रुख करना पड़ रहा है। 27 अगस्त को जाखन नदी के ऊपर बने मोटर पुल के टूटने के बाद रानीपोखरी क्षेत्र की डोईवाला और देहरादून से कनेक्टिविटी जोडऩे के लिए लोनिवि ने चार दिन पहले चार पहिया हलके वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया था। एक दिन पहले मंगलवार तडक़े जाखन नदी के रौद्र रूप में आने से वैकल्पिक मार्ग का एक बड़ा हिस्सा ध्वस्त हो गया। मंगलवार शाम तक वैकल्पिक मार्ग पर आवाजाही शुरू करवाई गई थी। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता सतीश कुमार ने बताया कि बुधवार को वैकल्पिक मार्ग पर सुबह से ही यातायात सुचारु चल रहा था। इसी बीच सुबह करीब 11.30 बजे नदी में अचानक पानी का तेज बहाव आया और वैकल्पिक मार्ग पर बनायी गई अस्थायी पुलिया को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद यहां ट्रैफिक बंद कर दिया गया। इस मार्ग पर दोनों ओर से पुलिस ने आवागमन को रोक दिया है। लोनिवि वैकल्पिक मार्ग को दुरुस्त करने में जुट गया है। गुरु कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी के एमडी रणजोध सिंह ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग को जल्द ही ठीक कर दिया जाएगा। पहाड़ों में हो रही बारिश के चलते जाखन नदी में अचानक जलस्तर बढ़ जा रहा है। इससे परेशानी हो रही है।