वैक्सीनेशन सेंटर पर हंगामा करने पर दो युवक गिरफ्तार

ऋषिकेश। वैक्सीनेशन सेंटर में टीका लगवाने को लेकर हंगामा करने और चिकित्सक के साथ बदसलूकी करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनपर संबंधित धारा में केस दर्ज कर लिया है। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक सोमवार को मुनिकीरेती स्थित पूर्णानंद इंटर कॉलेज में वैक्सीन की प्रक्रिया चल रही थी। इसी बीच दो युवकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मौके पर कोविड नोडल अधिकारी व प्रभारी चिकित्साधिकारी फकोट डा. जगदीश जोशी ने उन्हें बताया कि उनका ना तो पंजीकरण है और ना ही स्लॉट बुक है। ऐसे में उन्हें टीका नहीं लगाया जा सकता। इस पर युवकों ने चिकित्सक से अभद्रता शुरू कर दी। चिकित्सक की तहरीर पर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने, 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम समेत अन्य धारा में केस दर्ज कर लिया। इन्हें गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। थाना निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि युवकों की पहचान प्रवीन चौहान पुत्र कमल चौहान और मुकेश रावत पुत्र उत्तम रावत निवासी ढालवाला के रूप में हुई है।


Exit mobile version