बर्ड फ्लू : उत्तराखंड पशुपालन विभाग ने जिलों को जारी की गाइडलाइन

देहरादून। प्रदेश में बर्ड फ्लू को लेकर पशुपालन विभाग ने सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी है। वहीं, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि ब्लॉक स्तर पर गठित रैपिड रिस्पांस टीम के माध्यम से पोल्ट्री फार्म पर निगरानी रखी जाए। निर्देश दिए गए हैं कि कहीं भी कोई मामला सामने आता है तो सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा जाए। पशुपालन निदेशक डॉ.केके जोशी ने बताया कि प्रदेश में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन एहतियात के तौर पर विभाग की ओर से सभी जिलों को गाइडलाइन जारी कर दी गई है। खासतौर पर पोल्ट्री फॉर्म को लेकर विशेष रूप से एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
रोकथाम की जिम्मेदारी वन विभाग पर : बर्ड फ्लू का एक भी मामला सामने न आने से फिलहाल वन विभाग राहत में है। वन विभाग की ओर से आद्र भूमि या वैटलैंड की छानबीन का सिलसिला जारी रहा। वैसे वन विभाग के लिए यह काम आसान साबित नहीं हो रहा है।


Exit mobile version