28/09/2022
वामपंथी संगठनों का प्रदर्शन, बोले- अंकिता को इंसाफ, बेरोजगारों को मिले रोजगार
देहरादून। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, एसएफआई और विभिन्न संघठनों के लोगों, छात्रों ने बुधवार को अपनी मांगों को लेकर राजपुर रोड स्थित माकपा कार्यालय से सचिवालय कूच किया। इस दौरान सभी ने अंकिता के हत्यारों को फांसी की सजा देने की मांग की। बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध करवाने की मांग की। इसके अलावा राज्य के अन्य मुद्दों को भी उठाया गया। इस दौरान वक्ताओं में सदस्य केंद्रीय कमेटी विजु कृष्णन, सचिव उत्तराखंड राज्य कमेटी राजेन्द्र नेगी, अखिल भारतीय संयुक्त सचिव खेत मजदूर यूनियन विक्रम सिंह आदि ने अपने विचार रखे। भोजन माता संगठन भी प्रदर्शन में शामिल रहा।