वाहन स्वामियों की बैठक में रॉयल्टी घटाने की मांग

रुद्रपुर। खनन वाहन स्वामियों की बैठक में रॉयल्टी घटाने की मांग प्रमुखता से रखी गयी। शनिवार को मण्डी परिसर में आयोजित बैठक में वक्ताओं ने कहा कि रॉयल्टी 35 रुपये से घटाकर 25 रुपये करने, कांटे की तुलाई 120 से घटाकर 50 रुपये करने की मांग की गयी। वाहन स्वामियों ने कहा कि खनन वाहन स्वामी घाटे में कारोबार कर रहे हैं। क्रशर में रेता, बजरी के रेट कम होते हैं। रेट स्थिर करने की मांग की गयी। आरोप लगाया कि पट्टाधारक व क्रशर स्वामी दोनों वाहन स्वामियों का उत्पीड़न कर रहे हैं। खनन वाहन स्वामियों ने अपनी मांगों के समर्थन में एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। वाहन स्वामियों ने एसडीएम, तहसीलदार, कोतवाल को मांग पत्र सौंपकर वाहन स्वामियों की समस्याओं से अवगत कराया। यहां गुरदीप सिंह चौहान, रामप्रवेश, प्रिंस सिंह, राजवीर सिंह, शमशेर सिंह, गुरसाहब सिंह, मलकीत सिंह मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!