वाहन सवार और राहगीर बाल-बाल बचे

श्रीनगर गढ़वाल। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर श्रीनगर में हुई दो सड़क दुर्घटनाओं में वाहन सवार और राहगीर बाल-बाल बचे। जबकि एनआईटी के समीप वाहन की टक्कर से एक गधे की मौत हो गई। पुलिस ने वाहन को सीज कर दिया। वहीं एक अन्य हादसे में चालक ने गढ़वाल विवि की रेलिंग से कार टकरा दी। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक का ड्रंक एंड ड्राइव में चालान करते हुए वाहन सीज कर दिया।
रविवार रात रेल परियोजना साइट से वापस लौट रहा चौपहिया वाहन भक्तियाना में गधे से टकराते हुए पलट गया। जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन में दो लोग सवार थे। जिन्हे चोटें आई हैं। वहीं टक्कर से गधे की मौत हो गई। नगर पालिका की पूर्व सभासद विजय लक्ष्मी रतूड़ी का कहना है कि वाहन की स्पीड काफी तेज थी। गधा कूड़ेदान के बगल में खड़ा था। यही गनीमत रही कि इस दौरान यहां से कोई गुजर नहीं रहा था। उन्होंने पुलिस से रात के समय वाहनों की गति सीमा को नियंत्रित करने की मांग भी की। वहीं दो दिन पहले संयुक्त अस्पताल गेट पर भी दो बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। जिसमें दुपहिया चालकों को गंभीर चोटें आई। कोतवाली के एसएसआई रणवीर रमोला ने बताया कि एनआईटी के समीप दुर्घटना में दो लोग चोटिल हुए हैं। जिनको उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।


Exit mobile version