15/11/2023
वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
हरिद्वार(आरएनएस)। कनखल थाना क्षेत्र में साइकिल सवार बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग की एम्स ऋषिकेश में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है। घटना बीते 12 नवंबर की है, जब भूपतवाला निवासी सतपाल साइकिल से मधु बिहार कॉलोनी जमालपुर से हरिद्वार जा रहे थे। लोक सेवा आयोग दफ्तर के सामने अंडर बाईपास पर पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने तेजी से टक्कर मार दी। जिससे उनका पैर, हाथ टूट गया। उन्हें एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। भूपतवाला निवासी अंकित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। एसएसआई बबलू चौहान ने बताया कि वाहन चालक की तलाश की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।