वाहन की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त, बत्ती गुल

रुद्रपुर(आरएनएस)।  अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होने से पीलीभीत रोड पर बिजली बाधित हो गई। सोमवार तड़के पीलीभीत रोड पर मुख्य चौक के पास अज्ञात वाहन ने बिजली के पोल में जोरदार टक्कर मार दी। इससे पीलीभीत रोड के पांच हजार से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई। लगभग 6 घंटे से अधिक बिजली बाधित होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना पर एसडीओ अंबिका यादव और जेई पवन उप्रेती ने निरीक्षण कर पोल को बदलने की कार्रवाई शुरू की। दिन के 12 बजे बिजली सुचारू होने से लोगों ने राहत की सांस ली। एसडीओ अंबिका यादव ने बताया की पोल में टक्कर मारकर तोड़ने वाले वाहन की तलाश की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version