वाहन की छत पर शराब पीने वालों को पुलिस ने सिखाया सबक

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)। सोनप्रयाग पार्किंग में कार की छत पर बैठकर शराब पीकर हुड़दंग कर रहे युवकों को पुलिस ने सबक सिखाते हुए चालानी कार्रवाई की। साथ ही सख्त हिदायत देते हुए उन्हें सोनप्रयाग क्षेत्र से वापस भेज दिया। पुलिस ने कहा कि यात्रा मार्ग में इस तरह का अमर्यादित कृत्य कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा। जरूरत पड़ने पर ऐसे लोगों पर अभियोग भी पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि सोमवार देर शाम को सोनप्रयाग पार्किंग में तुशार चौधरी निवासी गढ़ी, गाजियाबाद यूपी, अभिषेक चौधरी निवासी रजापुर गाजियाबाद यूपी, दीपांशु निवासी रजापुर गाजियाबाद यूपी, राहुल निवासी सिकराव गाजियाबाद यूपी वाहन की छत में बैठकर मदिरा पान कर रहे थे। साथ ही गाली गलौच और रौब गालिब कर रहे थे। इसी बीच पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस द्वारा चौपहिया गाड़ी की छत में बैठकर शराब पी रहे युवकों से पूछताछ की। उनसे इन हरकतों की बावत पूछताछ की तो युवक उल्टा रौब गालिब करने लगे। पुलिस टीम ने शीघ्र उनके इस कृत्य को रुकवाकर, उन्हें मर्यादा का पाठ पढ़ाया। साथ ही सख्त हिदायत दी कि देवभूमि और यात्रा मार्ग में इस तरह की गतिविधि कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी।