08/09/2024
वाहन हटाने को लेकर व्यापारियों और पुलिस में नोकझोंक

रुद्रपुर(आरएनएस)। गांधी पार्क के सामने रोड के किनारे वाहन खड़ा करने को लेकर रविवार को पुलिस और व्यापारियों के बीच नोकझोंक हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया। रविवार को गांधी पार्क के सामने शहर के एक व्यापारी ने अपना वाहन रोड के किनारे खड़ा कर दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद एसआई धनपाल तनवार एवं ट्रैफिक पुलिस टीम ने वाहन हटाने के लिए कहा। इसको लेकर पुलिस और व्यापारियों के बीच नोकझोंक हो गई। इस दौरान प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, गुरमीत सिंह आदि व्यापारी नेता भी पहुंच गए। इसके बाद मामले को शांत कराया गया।