वाहन चोरी का आरोपी गिरफ्तार, दो वाहन बरामद
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में सक्रिय वाहन चोरी के आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए एक दोपहिया एवं एक चौपहिया वाहन बरामद हुआ है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि तीन दिन पूर्व सब्जी मंडी कैंपस से एक लोडर चोरी कर लिया गया था। वाहन स्वामी की शिकायत पर पुलिस जांच में जुटी थी कि लोडर रानीपुर क्षेत्र के सलेमपुर-सुमननगर मार्ग पर लावारिस अवस्था में बरामद हुआ था। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालने पर आरोपी के संबंध में साक्ष्य मिले थे। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आरोपी फरमान निवासी मोहल्ला कैथवाडा को पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली। आरोपी की निशानदेही पर एक मोपेड एवं एक मारुति वैन बरामद की गई, जो उसने मंडी कैंपस से ही चोरी की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।