वाहन चैकिंग के दौरान संयुक्त टीम ने स्विफ्ट कार से 10 लाख के टैबलेट पकड़े

बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर द्वारा आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निरोधात्मक कार्यवाही किये जाने, बैरियरों पर सघन चैकिंग किये जाने आदि के संबंध में दिये गये निर्देशों के क्रम में 23 जनवरी, शनिवार को थानाध्यक्ष जीवन सिंह चुफाल थाना कौसानी के नेतृत्व में एस0एस0टी0/थाना पुलिस टीम द्वारा कौसानी बैरियर पर चैकिंग के दौरान स्विफ्ट कार वाहन संख्या-HR-51 AY 9970 को रोककर चैक किया गया तो वाहन के अन्दर से 10 पेटियों से 100 टैबलेट बरामद किये गये। जिनकी अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई। उक्त टैबलेट के सम्बंध में चालक व वाहन में सवार व्यक्ति कोई भी स्पष्ट कारण व वैध कागजात उपलब्ध न करा पाने पर वाहन में परिवहन की जा रही टैबलेट को मौके पर ही कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

टीम में ये रहे शामिल-
वन दरोगा शंकर सिंह
आरक्षी अनिल कुमार
पी0आर0डी0 जवान बबलू