15/08/2022
यूटीयू के कुलपति ने किया कॉलेज का दौरा

देहरादून। वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय (यूटीयू) के कुलप्रति प्रो. ओंकार सिंह ने सिंघनीवाला स्थित विवि सम्बद्ध शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग और कॉलेज ऑफ फार्मेसी का दौरा किया। उन्होंने लर्निंग सिसॉर्स लाइब्रेरी, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, सेंट्रल इंस्टूमेंट लैब, सर्वेइंग लैब का निरीक्षण किया और छात्रों की ओर से किए जा रहे अनुसंधान से संबंधित जानकारी ली। इस मौके पर शिवालिक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. प्रहलाद सिंह, कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्रिसिंपल डॉ. गणेश भट्ट, मधुर पंत आदि मौजूद रहे।