तीन दिन बढ़ेगी गर्मी, फिर पहाड़ों में बारिश के आसार

देहरादून। उत्तराखंड में अगले तीन दिन मौसम शुष्क रहेगा और गर्मी बढ़ने के आसार हैं। वहीं पर्वतीय इलाकों में 20 अप्रैल से फिर बारिश होने की संभावना हैं। हालांकि मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से शुक्रवार शाम को जारी पूर्वानुमान के अनुसार, शनिवार को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ समेत कुछ पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। राज्य के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। 17 से 19 अप्रैल तक अब पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहेगा। बारिश के आसार नहीं हैं। चटक धूप खिलेगी, जिससे गर्मी बढ़ने के आसार हैं। वहीं 20 अप्रैल को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। बाकी पर्वतीय जिलों में भी गर्जन के साथ बहुत हल्की बारिश हो सकती है। जबकि राज्य के मैदानी इलाकों में गर्मी से राहत नहीं रहेगी। मौसम शुष्क रहेगा। फिल्हाल मौसम विभाग ने कोई चेतावनी जारी नहीं की है।


Exit mobile version