Site icon RNS INDIA NEWS

उत्तरकाशी में शांति भंग पर पांच लोगों को नोटिस जारी

उत्तरकाशी(आरएनएस)। कोतवाली पुलिस ने गत दिनों जुलूस प्रदर्शन के दौरान डीएम कार्यालय में अनावश्यक बयानबाजी व सोशल मीडिया में अनावश्यक टीका टिप्पणी सहित अन्य मामलों में शांति भंग पर पांच लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। वहीं, शुक्रवार को एसडीएम भटवाड़ी कार्यालय से शांति भंग मुचलके को लेकर उक्त व्यक्तियों को नोटिस जारी हुए हैं। शांति भंग पर अब तक 16 लोगों के खिलाफ चालानी रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को भेजी जा चुकी है। कोतवाली निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि गत दिनों के घटनाक्रम को देखते हुए पांच लोगों के विरूद्ध शांति भंग का चालान किया गया है, जिसकी रिपोर्ट एसडीएम कार्यालय को भेजी गई है। एसडीएम कार्यालय से शांति भंग मुचलके को लेकर मनोज उर्फ मनुजेंद्र रावत, सुरेंद्रपाल सिंह परमार, सोनू नेगी उर्फ प्रिंस सहित पांच लोगों को नोटिस जारी हुए हैं। इनमें कुछ हिंदू संगठन के लोग भी शामिल हैं। जबकि कुछ को मांस की दुकानें सीज होने के बावजूद दुकानों को खोलने के प्रयास और चोरी छिपे मांस ब्रिक्री पर नोटिस जारी हुए हैं। बता दें कि जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में पिछले एक माह से अवैध मांस की दुकानों और एक धार्मिक स्थल को हटाने की मांग को लेकर हिंदू कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला था। साथ ही दुकानों को खुद ही बंद करने की चेतावनी दी। इसके अलावा जिला मुख्यालय में स्थित मस्जिद को हटाने को लेकर भी हिंदू कार्यकर्ता मुखर दिखे। सोशल मीडिया पर इसको लेकर अनावश्यक टीका टिप्पणी भी उक्त व्यक्तियों द्वारा सामने आई थी।

Exit mobile version