उत्तरकाशी में जंगलों की आग पर नहीं वन विभाग का नियंत्रण

उत्तरकाशी(आरएनएस)। उत्तरकाशी जिला मुख्यालय स्थित मुखेम रेंज के जंगलों में गुरुवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकरॉल हो गई और कुटेटी आवासीय कालोनी की ओर बढ़ने लगी। आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर, वन, आपदा की टीम मौके पर जुटी हैं। वन विभाग का दावा है कि जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा।
उत्तरकाशी वन प्रभाग क्षेत्र के अंतर्गत मुखेम, डुंडा और धरासू रेंज के जंगलो में इन दिनों भीषण आग लगी है। यहां डुंडा रेंज के धनारी क्षेत्र स्थित सिंगुणी, ढु्ंगी, बैजकोट, भवान गांव के ऊपर आग लगी है। आग के चलते चीड़, बांज, बुरांश, भमोर, कैल, देवदार आदि विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे जलकर राख हो गए हैं। वहीं वन्य जीवों का संकट भी खतरे में आ गया है। आग से निकलने वाले धुएं से क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। लेकिन वन विभाग की अधिकारी और कर्मचारी आग को नियंत्रित करने में कोई रूचि नहीं दिखा रहे हैं। दूसरी ओर गुरुवार दोपहर को जिला मुख्यालय के सामने स्थित मुखेम रेंज के कुटेटी के पास स्थित जंगल में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकरॉल हो गई और आवासीय कालोनी की ओर बढ़ने लगी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर, आपदा प्रबंधन व वन विभाग की टीम आग बुझाने में जुटे हैं। वन कर्मियों का कहना है कि तापमान बढ़ने के कारण आग जनि की घटनाएं हो रही हैं।
कुटेटी के पास गुरुवार को अचानक आग लग गई। आग किसने लगाई इसकी जांच की जा रही है। वहीं आग पर नियंत्रण पाने के लिए फायर, वन, आपदा की टीम मौके पर जुटी है। जल्द ही आग पर नियंत्रण पा लिया जायेगा। – पूजा चौहान बिष्ट, आरओ मुखेम, उत्तरकाशी