उत्तरकाशी में नौ लाख की स्मैक के साथ एक गिरफ्तार

उत्तरकाशी(आरएनएस)। उत्तरकाशी पुलिस ने सोमवार रात को 31.13 ग्राम स्मैक के साथ एक एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। पकड़ी गई स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब नौ लाख रुपये आंकी गई है। एसपी ने इस सफलता पर पुलिस टीम को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। सोमवार रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी भावना कैन्थौला के नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस टीम ने 38 वर्षीय दीपक बालियान पुत्र तेजपाल निवासी जैतपुर गढ़ी थाना भैराकल, मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश, हाल निवासी नया गांव चन्दबनी, थाना पटेलनगर देहरादून को मनेरा बाईपास दिलसौड़ जाने वाले रास्ते पर स्मैक की तस्करी करते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 31.13 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ एनडीपीएस ऐक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने बताया गया कि वह कॉल सेन्टर में काम करता था, इसी दौरान वह स्मैक बेचने वालों के सम्पर्क में आया और फिर इसी काम में संलिप्त हो गया।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version