मोरी के ढाटमीर में देवगौत मेले का समापन

उत्तरकाशी(आरएनएस)। मोरी ब्लॉक के गोविंद वन्य जीव विहार राष्ट्रीय पार्क क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सीमांत गांव ढाटमीर में सोमवार को 10 दिवसीय देवगौत मेला संपन्न हो गया। देवगौत मेले में 22 गांव के आराध्य देव समेश्वर महाराज की ग्रामीणों ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। ढाटमीर गांव में दस दिवसीय देवगौत मेले में 22 गांव के ग्रामीण शामिल हुए। क्षेत्र के जखोल, फिताड़ी, लिवाड़ी, कासला, राला, रेक्चा, पाव, धारा, सुनकुंडी, साऊणी, सटुड़ी, सिरगा, सांकरी, सौड़, सिदरी, ओसला, पंवाणी आदि गांवों के ग्रामीणों सहित सिंकतूर पट्टी व बड़कोट के गीठ पट्टी के लोग मेले में शामिल होने पहुंचे। देवगौत मेले में ग्रामीणों व अतिथियों ने पारंपरिक तांदी रासो नृत्य कर संस्कृति की झलक पेश की। पूर्व कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल सिंह रावत ने बताया कि 10 दिवसीय देवगौत मेले में बाहर से आये लोगों का बड़ा आदर सत्कार किया जाता है।