उत्तरकाशी में भर्ती धांधली के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण
उत्तरकाशी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती परीक्षाओं में हुई अनियमितताओं के खिलाफ सीबीआई जांच की मांग को लेकर पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के नेतृत्व में गुरुवार को उत्तरकाशी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के लोग शामिल होंगे। पूर्व विधायक सजवाण ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 11 बजे गांधी वाचनालय में सभी लोग एकत्रित होंगे। इसके बाद 11.30 पर बस अड्डे में सरकार का पुतला फूंकेंगे। बस अड्डे से भटवाड़ी रोड होते हुए भारी संख्या में कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित करेंगे। उन्होंने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों, छात्रसंघ संगठनों, कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत छात्रों को धरना कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अपील की ।