उत्तरांचल विवि ने मनाया विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस

देहरादून। विभाजन से पीड़ित लाखों लोगों की पीड़ा को प्रकाश में लाने के लिए विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाने की परिकल्पना की गयी है। छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय उत्तरांचल विश्वविद्यालय ने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को एक प्रदर्शनी का आयोजन किया। यह प्रदर्शनी 14 अगस्त तक सभी के लिए खुली रहेगी। विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर, डॉ धर्म बुद्धि, प्रो। वाइस चांसलर डॉ राजेश बहुगुणा, छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ श्रवण कुमार और उप-छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ। कार्तिकेय ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने विभाजन के दौरान प्राण गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस कार्यक्रम में उत्तरांचल विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राएं और शिक्षक आदि उपस्थित रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version