उत्तराखंड एसटीएफ ने किया नकली दवा बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़

देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने नकली दवा बेचने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। इस गैंग में कई नामी फार्मा कंपनी के अलावा डॉक्टरों के नाम भी शामिल बताए गए हैं। एसटीएफ के दावा है कि नकली दवा बेचने वाले गैंग का राज उत्तराखंड से लेकर देश के कई राज्यों तक फैले है। एसटीएफ उत्तराखंड प्रभारी एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि कई बार लोग अच्छे डॉक्टर के पास इलाज कराने जाते हैं, लेकिन ठीक नहीं होते। उन्होंने दावा किया कि यह डॉक्टर की कमी नहीं बल्कि मरीज को दी जा रही नकली दवा की कमी है। इससे कई मरीज ठीक होने की बजाय ज्यादा बीमार पड़ जाते हैं।एसएसपी का कहना है कि उत्तराखंड का अंतरराज्यीय ऑपरेशन रात से जारी है। कई फार्मा फैक्ट्री में छापा चल रहा है। नकली दवाओं की सप्लाई देश भर में फैला था। विगत दो माह से स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड फार्मा फैक्ट्री को चिन्हित करने की कार्यवाही कर रही थी। अभी तक भगवानपुर, लक्सर, सहारनपुर में छापे मारे गए। नामी कंपनियों की दवा बनाने का सामान, केमिकल, निर्मित दवाएं बरामद हुई। एसटीएफ की टीम पूरे गैंग से पूछताछ कर रही है।