
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के अतिथि गृह में चोरी की की घटना हुई। अकादमी के सचिव की शिकायत पर ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर रानीपुर झाल के पास उत्तराखण्ड संस्कृत अकादमी का कैंपस है। कैंपस में आवासीय परिसर के साथ ही एक अतिथि गृह भी बना हुआ है। अतिथि गृह में सफाईकर्मी अनिल कुमार पहुंचा तो कमरों और रसोईघर के ताले टूटे मिले। अतिथि गृह के सभागार और कक्षों में लगे टीवी गायब थे। रसोई में फ्रिज का कंप्रेशर, इनर्वटर की बैटरी, डबल बेड के कंबल, चादर, बर्तन चोरी कर लिए गए। ज्वालापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली।
