उत्तराखंड राज्य विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद की बैठक आयोजित
देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड राज्य विज्ञान व प्रौद्योगिकी परिषद ने बैठक आयोजित की। जिसमें विख्यात इतिहासकार अजय शर्मा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन के संघर्ष व विभिन्न पड़ाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
महानिदेशक यूकॉस्ट डा. राजेन्द्र डोभाल ने कहा कि उत्तराखंड अपेक्षाकृत एक छोटा राज्य है। जिसका फायदा यह है कि यहां संसाधनों और सरकार तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि अस्थाई राजधानी के कारण लोग कई योजनाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे। अब राज्य स्थापना के 21 साल पूरे होने के बाद यह सोचने की जरूरत है कि हम कितने सफल हो पाए हैं और कितने लक्ष्य हासिल करना अभी बाकी है। डॉ डोभाल ने कहा कि सतत विकास के क्षेत्र में अभी हम सफल नहीं हो पाए हैं। क्योंकि राज्य का अधिकतम विकास अकेले देहरादून में हुआ है।
उन्होंने कहा कि विज्ञान व प्रौद्योगिकी, विकासक्रम की महत्वपूर्ण कड़ी है। ऐसे में इन्हें अधिक महत्व दिया जाना चाहिए। इतिहासकार अजय शर्मा ने उत्तराखंड राज्य आंदोलन से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण घटनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य आंदोलन में शामिल रही विभिन्न संस्थाओं जैसे उत्तराखंड जन परिषद, उत्तराखंड क्रांति दल, उत्तराखंड जन सेवा मंच आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में संयुक्त निदेशक डीपी उनियाल, पूर्व पीसीसीएफ जयराज, अमित पोखरियाल, डा. आशुतोष मिश्रा, राकेश ओबरॉय, डा. बीएम शर्मा, डा. प्रशांत आदि मौजूद थे।