उत्तराखंड ने नोर्थ जोन में 07 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते

देहरादून(आरएनएस)। 35वीं नॉर्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उत्तराखंड ने 07 गोल्ड समेत 29 मेडल जीते। 10 से 12 अक्टूबर तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम नई दिल्ली प्रतियोगिता आयोजित हुई। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव केजेएस कलसी ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 100 जूनियर एथलीट्स ने प्रतिभाग किया था, जिसमें 46 बालिकाएं शामिल थीं। अंडर 16 बालिका वर्ग में यूएसनगर की जसकिरण कौर ने हेप्टाथलन स्पर्धा, अंडर-20 बालिका वर्ग में देहरादून की मधु पंवार ने 3000 मीटर और 5000 मीटर रेस, देहरादून की वृद्धि सचदेवा ने शॉट पुट, बालक वर्ग अंडर- 16 में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज के सूरज पंवार ने 600 मीटर रेस, अंडर-20 बालक वर्ग में यूएसनगर के सौरभ रावत ने 3000 मीटर रेस, देहरादून के राहुल पाल ने 5000 मीटर रेस में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों की सफलता पर संघ के पदाधिकारियों, प्रदेश के खेल प्रेमियों ने हर्ष जताया है।


Exit mobile version