आर्मी हेडक्वार्टर के नाम पर महिला दुकानदार से ठगी
देहरादून। मैं आर्मी हेडक्वार्टर से बात कर रहा हूं। मुझे 400 लीटर फिनाइल चाहिए। दुकानदार ने पहले 15000 रुपये एडवांस देने को कहा तो कॉल करने वाले व्यक्ति ने उससे पैसे डालने के लिए गूगल पे नंबर मांगा। फिर उस व्यक्ति ने महिला दुकानदार को अपने झांसे में लेते हुए उल्टे ही उससे 96 हजार रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित महिला ने कोतवाली नगर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
कोतवाली नगर प्रभारी इंस्पेक्टर रितेश साह ने बताया कि चक्खूवाला निवासी पूनम ध्यानी ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया है। उसने पुलिस को बताया कि आठ नवंबर को जब वे अपने दफ्तर में थी तो अज्ञात मोबाइल नम्बर से फोन आया। उन्होंने खुद को आर्मी हेडक्वार्टर का बताया और कहा कि हमें चार सौ लीटर फिनाइल चाहिए। हमनें एडवांस में 15000 रुपये देने की मांग की। उन्होंने गूगल पे नंबर मांगते हुए कहा कि हमारे आर्मी हेडक्वाटर से अकाउटेंट विभाग की कॉल आएगी। वो आपकी कॉल रिकॉर्डिंग भी करेंगे। कुछ ही देर बार एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि ये नंबर गूगल पे पर नहीं दिखा रहा है। आप ही हमारे एक नंबर पर पहले एक रुपये भेज दो। महिला ने एक रुपये भेजा लेकिन वे नहीं गया। फिर चार रुपये भेजने को कहा वे भी नहीं गया। इसके बाद कॉल करने वालों ने दूसरा अकाउंट नंबर देते हुए 33210 रुपये भेजने को कहा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि यह पैसा वापस आ जायेंगे। फोन करने वालों के झांसे में आकर महिला ने तीन से चार बार में करीब 96 हजार रुपये उनके खाते में भेज दिए। इसके बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने कोतवाली नगर में धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज करवाया।