उत्तराखंड ने खेलो मास्टर्स गेम्स में जीते तीन कांस्य

देहरादून(आरएनएस)। खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स में उत्तराखंड की फुटबॉल टीमों ने 40 प्लस, 50 प्लस और 60 प्लस में कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। कोच डा. विरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कॉमनवेल्थ गेम्स विलेज अक्षरधाम दिल्ली में 15 से 17 दिसंबर तक खेलो मास्टर्स नेशनल गेम्स 2023 का आयोजन किया गया था। इसमें 26 राज्यों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड से 200 खिलाड़ियों का चयन किया गया था। इनमें 75 खिलाड़ी फुटबाल से 40 प्लस,50 प्लस और 60 प्लस के थे। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड की 40 प्लस फुटबॉल टीम ने थर्ड प्लेस के लिए केरला को 2-1 से हराया। 50 प्लस में उत्तराखंड ने महाराष्ट्र को 1-0 और 60 प्लस में उत्तराखंड ने कर्नाटक को 2-0 से शिकस्त देकर कांस्य पदक अपने नाम किया। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर फुटबॉल प्रेमियों ने हर्ष जताया है।