उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 28 दिसंबर को, राज्यपाल देंगे छात्रों को उपाधि

हल्द्वानी। 28 दिसंबर को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह में आयोजित किया जाएगा। इस दीक्षांत समारोह में नैनीताल के पद्मश्री अनूप साह और पौड़ी के शिक्षक एवं पर्यावरणविद् सच्चिदानंद भारती को मानक उपाधि से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा वर्ष 2019-20 व 20-21 सत्र के स्नातक स्तर पर आठ, स्नातकोत्तर के 28, 6 प्रायोजक मेडल और 3 छात्रों को कुलाधिपति मेडल से सम्मानित किया जायेगा.उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित किया जायेगा। इस समारोह में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह छात्रों उपाधि प्रदान करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ। धन सिंह रावत भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके लिए व्यापक तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस संबंध में कुलसचिव प्रो। एचएस नयाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में कोविड-19 के नियमों का पूरी तरह पालन किया जाएगा। जिसके तहत इस बार केवल स्वर्ण पदक पाने वाले विद्यार्थियों को ही बुलाया जा रहा है। जिनके लिए प्रवेश-पत्र जारी किए जा रहे हैं।

error: Share this page as it is...!!!!