मौसम पूर्वानुमान: मौसम एक बार फिर लेगा करवट

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम करवट लेगा। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आईएमडी ने कई जिलों में बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। ऐसे में लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।  उत्तराखंड में सोमवार 8 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा। वहीं नौ अप्रैल से 11 अप्रैल तक हल्की बारिश प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो सकती है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक आठ अप्रैल को प्रदेशभर में धूप खिली रहेगी। मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा। नौ एवं दस अप्रैल को पहाड़ के तीन जिलों रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 11 अप्रैल को प्रदेशभर में हल्की से हल्की बारिश के आसार है। वहीं 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। दून में अधिकतम तापमान 33 एवं न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास चल रहा है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version