उत्तराखंड में एक मार्च को स्वाभिमान मशाल जुलूस निकालेंगे

देहरादून(आरएनएस)।  मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति ने एक मार्च को शाम छह बजे प्रदेश भर में स्वाभिमान मशाल जुलूस निकालने का ऐलान किया है। समिति के संयोजक मोहित डिमारी ने कहा कि यह जुलूस पहाड़ की अस्मिता पर चोट करने वालों के खिलाफ निकाला जाएगा। समिति ने इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों और आम जनता से अपने-अपने इलाकों में मशाल जुलूस निकालने का आह्वान किया है। मशाल जुलूस को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की ऑनलाइन बैठक भी हुई। इसमें मोहित डिमरी ने कहा कि मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने पूरे पर्वतीय समाज के लिए अपशब्द बोले हैँ। जबकि विधानसभा अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भी लोगों की भावनाएं आहत कर रहे हैं। इसे पर्वतीय समाज बर्दाश्त नहीं करेगा और इसका प्रतिकार किया जाएगा। मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के सह-संयोजक लूशुन टोडरिया, उत्तराखंड बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष राम कंडवाल ने कहा राज्य के मूल निवासियों को संगठित करने का समय आ गया है। इसलिए सभी को एकजुट होकर मशाल जुलूस के माध्यम से अपनी ताकत दिखानी होगी। समिति के प्रवक्ता हिमांशु रावत, पहाड़ी स्वाभिमान सेना के पंकज उनियाल, प्रमोद काला हम सभी एकजुट होकर अपने अधिकारियों को लेकर आंदोलन करेंगे। बैठक में राष्ट्रवादी रीजनल पार्टी के शिव प्रसाद सेमवाल, पूर्व सैनिक सुदेश भट्ट, देवभूमि युवा संगठन के आशीष नौटियाल, संजय सिलसवाल ने भी विचार रखे और कहा कि पूरे प्रदेश में अपशब्द बोलने वाले नेताओं का बहिष्कार किया जाएगा। बैठक में राकेश नेगी, गढ़ कुमाऊं संगठन के कनिष्क जोशी, उत्तराखंड होटीलियर संगठन के कंवर बिष्ट, भू भूम्याल जागृति मंच से मोनू नौडियाल, अमित पंत, विकास रयाल, विपिन नेगी, पूर्व सैनिक संगठन, उत्तराखंड छात्र संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!