उत्तराखंड में लोकायुक्त की नियुक्ति करने की मांग को लेकर धरना

देहरादून। उत्तराखंड में लोकायुक्त की मांग को लेकर राज्य आन्दोलनकरियों का धरना गांधी पार्क के बाहर तीसरे दिन भी जारी। इस दौरान जागर भी लगाए गए। धरने पर बैठे आंदोलनकारी परमानंद बलोदी, सुमन बडोनी ने बताया सरकार ने पूर्व में लोकायुक्त की नियुक्ति का वादा किया था, जो आज तक पूरा नहीं हुआ। उन्होंने प्रदेश के लोगों से आंदोलन में जुड़ने की अपील की है। कहा शीघ्र मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के घेराव करेंगे।