उत्तराखंड में फिर बदला मौसम

पहाड़ों पर बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी

देहरादून। उत्तराखंड में बुधवार को मौमस में फिर बदलाव हुआ। दून समेत कई जगह हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में बारिश में तेजी आ सकती है। मौसम विभाग ने हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई है। पहाड़ों पर हिमपात को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी राज्य के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। 2500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में हिमपात हो सकता है। शुक्रवार को भी बारिश होगी और 2200 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों पर हिमपात होने की संभावना है। पांच फरवरी को देहरादून और नैनीताल जिले में कहीं कहीं ओलावृष्टि व आकाशीय बिजली चमकने की संभावना है। पांच फरवरी को ही बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि छह और सात फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा।
दून में बूंदाबांदी के बाद खुला आसमान: शहर में सुबह से बादलों का डेरा आसमान में जमा रहा और दोपहर बाद बूंदाबांदी हुई। इसके बाद आसमान कुछ हद तक साफ हो गया। दून में बुधवार को अधिकतम तापमान 25.3 व न्यनूतम सात डिग्री सेल्सिीयस तक रहा।

error: Share this page as it is...!!!!