उत्तराखंड में डबल इंजन की सरकार ने कराए रिकार्ड कार्यः निशंक

हल्द्वानी। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में अब तक के इतिहास में सबसे ज्यादा विकास कार्य कराए हैं। पीएम मोदी ने स्वयं देहरादून व हल्द्वानी में आयोजित रैली में करोड़ों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया है। केन्द्र से अब तक उत्तराखंड को एक लाख करोड़ की विकास योजनाएं मिल चुकी हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने देहरादून कार्यालय से हल्द्वानी के पत्रकारों से साथ हुई वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने उत्तराखंड राज्य का निर्माण कराया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस राज्य को संवारने का जिम्मा लिया है। उन्होंने कहा कि राज्य में केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार से प्रयासों के हुए विकास कार्यों के चलते जनता का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है। दावा कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के ‘अबकी बार 60 पार की अपील पर मुहर लगाने वाली है। उन्होंने अपने मुख्यमंत्री काल के अनुभवों को याद करते हुए कहा कि 100-200 करोड़ की योजनाओं के लिए भी उन्हें केंद्र की कांग्रेस सरकार के सामने गिडगिड़ाना पड़ता था। वहीं आज मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ के कार्य राज्य में करवाए हैं। हाल में ही हल्द्वानी में लगभग 17.50 हज़ार करोड़ और देहरादून में 18.50 हज़ार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण इसकी एक बानगी है | वहीं हल्द्वानी के लिए ही 2000 करोड़ के विकास योजनाओं को मंजूरी दी। इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह भंडारी, कुलदीप कुमार, पुनीत मित्तल, कौस्तुभानन्द जोशी, अजीत नेगी मौजूद रहे।

नहीं हो सका निशंक का हेलीकाप्टर लैंड :  पूर्व मुख्यमंत्री निशंक को देहरादून से हेलीकाप्टर से हल्द्वानी पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस करनी थी। लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद गौलापार स्थित हेलीपेड में उनका हेलीकाप्टर लैंड नहीं हो सका। ऐसे में वह हेलीकाप्टर से वापस देहरादून लौट गए। जिसके बाद देहरादून स्थित भाजपा दफ्तर से उन्होंने हल्द्वानी के पत्रकारों के साथ प्रेस कांफ्रेंस की।