उत्तराखंड में कोरोना के 364 नए केस, दो संक्रमितों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना वायरस लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। प्रदेशभर में शुक्रवार को कोरोना के 364 नए केस सामने आए हैं। चिंता की बात है कि कोरोना वायरस से दो संक्रमितों की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कोरोना के सबसे ज्यादा मरीज 139 देहरादून जिले में मिले हैं जबकि हरिद्वार में 118 केस सामने आए हैं। नैनीताल और पौड़ी जिले में 34 और 12 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। राहत की बात है कि 194 लोग स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या बढक़र 2404 हो गई है।


Exit mobile version