उत्तराखंड में कोरोना के 17 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में अब कोरोना संक्रमण कम हो गया है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 18 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 150 हो गई है। जबकि मंगलवार को प्रदेश में 156 सक्रिय मरीज थे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, बुधवार को 13417 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। सात जिलों बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी और ऊधमसिंह नगर में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। वहीं, अल्मोड़ा, हरिद्वार और पौड़ी में एक-एक, चमोली में तीन, देहरादून में नौ और उत्तरकाशी में दो संक्रमित मिले हैं।

संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत पहुंची:  
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 343861 हो गई है। इनमें से 330163 लोग ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के चलते अब तक कुल 7399 लोगों की जान जा चुकी है। प्रदेश की रिकवरी दर 96.02 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.13 प्रतिशत दर्ज की गई है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version