उत्तराखंड में भाजपा की ही सरकार बनेगी: त्रिवेंद्र सिंह

पूर्व सीएम ने चार साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनवाई
आईडीपीएल को विकसित करने की योजना धरातल पर उतरेगी

ऋषिकेश। पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा की ही सरकार बनेगी। उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी आरोप सरकार पर नहीं लगा। विकास कार्यों में तेजी लाने के साथ उन्होंने ईमानदारी से काम किया। शुक्रवार को दून मार्ग स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उनके कार्यकाल में भ्रष्टाचार का एक भी दाग सरकार पर नहीं लगा है। सभी निर्णय जनहित में किए हैं। दावा किया कि राज्य में भाजपा ही सरकार बनाएगी। इस दौरान उन्होंने अपने चार साल के कार्यकाल की योजनाएं भी गिनाई। कहा कि आईडीपीएल को विकसित करने की सरकार की योजना जल्द धरातल पर उतरेगी। पर्यटन विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर ली है। सूर्यधार झील के बनने से पर्यटन की अपार संभावनाएं बनी है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की। मौके पर राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल, नगर निगम की मेयर अनिता ममगाईं, भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर, पूर्व दायित्वधारी संदीप गुप्ता, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, उद्यमी संजीव गोयल, पार्षद राजेंद्र बिष्ट, अनिता रैना, कमला गुनसोला, विजय लक्ष्मी रावत, प्रतीक कालिया आदि मौजूद रहे।