अलर्ट : मौसम विभाग की चेतावनी, उत्तराखंड में दो-तीन दिनों में तेजी से चढ़ेगा पारा

देहरादून। मौसम विभाग ने आने वाले दो-तीन दिनों में उत्तराखंड में तापमान में वृद्धि का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने शनिवार दोपहर को वीडियो जारी कर बताया कि पिछले 20 से 25 दिनों में तापमान सामान्य से 4 से 7 डिग्री सेल्सियस ऊपर चल रहा है, जिस में आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हो सकता है। मैदानों में अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक जाने का अनुमान है। जबकि पहाड़ों में 2000 मीटर से ऊपर वह आसपास के क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री तक जाने का अनुमान है। पहाड़ों में तापमान वृद्धि और वनाग्नि की घटनाओं में वृद्धि में सहायक हो सकता है। उन्होंने जंगलों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों से सतर्कता बरतने का अनुरोध किया है।