मौसम: उत्तराखंड में 2 अगस्त से 4 अगस्त तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक झमाझम बारिश हो रही है। इसके साथ ही पहाड़ों में भूस्खलन, रास्ते बंद होने की समस्या भी जारी है। चारधाम यात्रा मार्ग बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के साथ ही पिथौरागढ़ में चीन सीमा को जोड़ने वाला मार्ग भी भूस्खल के चलते बार बार बंद हो रहा है। वहीं, इस समय प्रदेश में करीब 170 संपर्क मार्ग बंद हैं। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का दौर अभी जारी रहेगा। कल एक अगस्त तक यलो अलर्ट है। इसके बाद प्रदेश में दो से चार अगस्त तक ओरेंज अलर्ट है। इस दौरान पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन, सड़कें बंद होने की समस्या, नदी व नालों का जल स्तर बढ़ने की समस्या रहेगी। वहीं, मैदानी क्षेत्र में जलभराव की समस्या हो सकती है।

राज्य मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक कल एक अगस्त तक प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी बारिश तेज बौछार के साथ होंगी। इसके बाद दो अगस्त से चार अगस्त तक राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!