उत्तराखंड की विभूतियों पर आधारित फिल्मों के निर्माण पर विशेष छूट दी जाएगी: महाराज

हरिद्वार। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की विभूतियों पर फिल्म बन रही है यह बहुत अच्छी बात है। उत्तराखंड फिल्मों की शूटिंग के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन है और शूटिंग करने के लिए बहुत सुंदर जगह है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को प्रेमनगर आश्रम में पहाड़ी रत्न श्री देव सुमन गढ़वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान कही। उन्होंने फिल्म के निर्माता विक्रम नेगी पहाड़ी को शुभकामनाएं दी। साथ-साथ उत्तराखंड की संस्कृति कला को आगे बढ़ाने के लिए फीचर फिल्म निर्माता व ओटीटी प्लेटफार्म पर सब्सिडी के बारे में विस्तार से बताया।
सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की विभूतियों पर आधारित फिल्मों का जो निर्माण करेगा उनको विशेष छूट जाए दी जाएगी। कहा कि श्रीदेव सुमन के जीवन के बारे में सभी जानें उनका जो बलिदान था वह व्यर्थ ना जाए। निश्चित रूप में आज उनकी गाथाएं जनमानस तक पहुंचे और हमारी युवा पीढ़ी खास करके उनके बारे में जाने कि हमारे यहां कैसे-कैसे महापुरुष हुए। पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह लक्ष्य है कि जो गुमनामी में हमारे बहुत से महापुरुष चले गए हैं। उनके बारे में आने वाली पीढ़ी जाने। हमने ओटीटी प्लेटफॉर्म मुंबई में बातचीत की है। उनसे हमने कहा कि अगर वे हमारे उत्तराखंड में आकर फिल्म बनाते हैं तो उन्हें इंसेंटिव देंगे और इसके साथ-साथ अगर वे उत्तराखंड के कलाकारों को लेते हैं तो और इंसेंटिव देंगे। उत्तराखंड की संस्कृति में छोलिया नृत्य लोगों को निश्चित रूप में आकर्षित करेगा।