उत्तराखंड के यश ने जीते इंडो-नेपाल स्केटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक

विकासनगर। विकासनगर निवासी दस वर्षीय अर्श गोयल ने नेपाल में भारतीय तिरंगे की शान बढ़ाकर उत्तराखंड के साथ पूरे देश का नाम रोशन किया है। उन्होंने इंडो-नेपाल स्केटिंग चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए हैं। उनकी इस उपलब्धि से पछुवादून में भी खुशी की लहर है। मूल रूप से विकासनगर के लक्ष्मणपुर निवासी अर्श अपने परिवार के साथ इन दिनों मुरादाबाद में रहते हैं। उनके पिता शरद गोयल वहां गैस कंपनी में कार्यरत हैं जबकि माता शीतल गोयल गृहणी हैं। हिन्दुस्तान संवाददाता से फोन पर जानकारी देते हुए अर्श के पिता ने बताया कि 12 नवंबर को नेपाल के काठमांडू में पहली अंडर-10 माउंट एवरेस्ट इंडो-नेपाल स्केटिंग चैंपियनशिप आयोजित की गई। जिसमें भारत से भी कई बच्चों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के तहत अर्श ने तीन सौ मीटर स्पीड स्केटिंग रेस और पांच सौ मीटर स्पीड स्केटिंग रेस में दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। इससे पहले राष्ट्रीय, प्रदेश और जिला स्तर की प्रतियोगिताओं में कुल 26 पदक जीत चुके हैं, जिनमें से 14 स्वर्ण, आठ रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि चार साल पहले टेलीविजन पर साहसिक खेलों का प्रोग्राम देखते हुए अर्श ने भी प्रशिक्षण लेने की जिद की। काफी दिनों तक जिद करने के उसे मुरादाबाद में ही एक साहसिक खेल प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। चार साल की मेहनत से उसने यह उपलब्धि हासिल की है। अर्श का सपना अपने देश के लिए अधिक से अधिक पदक जीतने का है। उसकी इस उपलब्धि से विकासनगर में रहने वाले उसके परिजन में भी खुशी की लहर है।