उत्तराखंड के विज्ञान शिक्षकों को आईआईएमसी बेंगलुरु में ट्रेनिंग के लिए भेजा

देहरादून(आरएनएस)।   उत्तराखंड के विश्वविद्यालयों और राजकीय महाविद्यालयों के 85 विज्ञान शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए आईआईएससी बेंगलुरु भेजा गया है। शिक्षकों को 30 अगस्त तक विज्ञान विषय के विभिन्न पहलुओं का प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही तीन दिन के लिए 50 छात्र भी शैक्षिक भ्रमण के लिए बेंगलुरु जाएंगे। आईआरडीटी सभागार देहरादून में शिक्षकों के दल को ट्रेनिंग के लिए रवाना करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने कहा कि हम उच्च शिक्षा में शिक्षण में गुणवत्ता सुधार की दशा में कदम उठा रहे हैं। इसके लिए पहले बैच में भौतिकी के 17, रसायन के 15, गणित के 18, जीव विज्ञान के 15 और वनस्पति विज्ञान के 20 शिक्षकों समेत कुल 85 शिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए भेज रहे हैं। यह प्रशिक्षण उच्च शिक्षा के इकोसिस्टम को बदलने का कार्य कर रही है। उच्च शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की स्व प्रेरणा सर्वाधिक महत्वपूर्ण है, शिक्षक के अंदर हमेशा एक विद्यार्थी रहेगा तभी छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान की जा सकती है। उपसचिव ब्योमकेश दूबे ने कहा कि राज्य सरकार अपने सीमित संसाधनों के बावजूद शिक्षा और शिक्षकों के गुणवत्ता संवर्धन के लिए प्रयासरत है। इस मौके पर अनुसचिव दीपक कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा डॉ.वीएन खाली, संयुक्त निदेशक डॉ. एएस उनियाल, उप निदेशक डॉ. ममता ड्यूडी, सहायक निदेशक डॉ. दीपक कुमार पाण्डेय, डॉ. प्रमोद, डॉ. शैलेन्द्र समेत अन्य मौजूद रहे।

शेयर करें..