उत्तराखंड के क्रिकेटरों को पढ़ाया एंटी डोपिंग का पाठ
देहरादून(आरएनएस)। नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने उत्तराखंड के क्रिकेटरों को एंटी डोपिंग का पाठ पढ़ाया। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों के लिए दून में डोपिंग रोधी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें खिलाड़ियों को प्रतिबंधित दवाओं, कैमिकल्स आदि की जानकारी दी गई। क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव महिम वर्मा ने बताया कि क्रिकेट के घरेलू सीजन से पहले नाडा की ओर से यह कार्यशाला आयोजित की जाती है। देहरादून में सोमवार को यह विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें विशेषज्ञों की ओर से डोपिंग रोधी नियमों की बारीकी से जानकारी दी गई। उन्होंने खेलों में डोपिंग के दुष्परिणामों, डोपिंग रोधी कानून के बारे में बताया। वर्मा ने बताया कि प्रत्येक खिलाड़ी को डोपिंग टेस्ट पास करना अनिवार्य होता है। डोप टेस्ट में फेल होने पर खिलाड़ियों के लिए कई कानूनी नियम है। उन्हें प्रतिबंध से भी गुजरना पड़ता है। वर्मा ने बताया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) की ओर से यह कार्यशाला करवाई गई थी। प्रत्येक वर्ष बीसीसीआई के घरेलू सीजन से पहले नाडा की कार्यशाला आयोजित होती है।