उत्तराखंड के अवनी, आश्रय ने बैडमिंडन में जीता रजत
देहरादून(आरएनएस)। असम में आयोजित योनेक्स सनराइज सब जूनियर रैंकिंग प्रतियोगिता में देहरादून की अवनी मरखलोगा और आश्रय अग्रवाल ने रजत पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि अवनी मखलोगा ने बालिका एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में असम की एनिका बुरागोईन को 21-11, 21-10, सेमीफाइनल में कर्नाटक की महीता सुरीसेही को 21-14, 21-16 के अंतर से शिकस्त दी। फाइनल में अवनी को असम की बेदागनी गोगोई से 16-21, 15-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। बालक युगल वर्ग में उत्तराखंड के आश्रय और हरियाणा के जयेश की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में मणिपुर के मयानगलमबम, यानबा की जोड़ी को 24-22, 21-14 के अंतर, सेमीफाइनल में असम के शियानदीप और भार्गव की जोड़ी को 21-18, 18-21,21-17 के अंतर से हराया। लेकिन फाइनल में उन्हें असम के हर्षित, राईहान की जोड़ी से 19-21,19-21 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अवनी और आश्रय के शानदार प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन संघ की अध्यक्ष डा. अलकनंदा अशोक और संघ के सदस्यों ने हर्ष जताया है।