उत्तराखंड के दो एसडीआरएफ जवानों का दिल्ली में सम्मान

देहरादून(आरएनएस)। बदरीनाथ यात्रा मार्ग पर भूस्खलन जोन में फंसे यात्रियों को जान जोखिम में डालकर सुरक्षित निकालने वाले उत्तराखंड के दो एसडीआरएफ जवानों का दिल्ली में सम्मान किया गया। प्रौद्योगिकी एवं योजना क्रियान्वयन दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर मनीष अग्रवाल की ओर से एसडीआरएफ के जवान हेड कॉस्टेबल रवि चौहान और फायरमेन प्रवीण चौहान को प्रशस्ति पत्र, प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। दोनों जवानों को विशेष सम्मान मिलने पर पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ उत्तराखंड अरुण मोहन जोशी ने उन्हें बधाई दी। जोशी ने कहा कि एसडीआरएफ के जवान हर परिस्थिति में जनता की सुरक्षा और राहत कार्यों के लिए तत्पर रहते हैं।
यह सम्मान न केवल दोनों कार्मिकों की व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि सम्पूर्ण बल के लिए गर्व का विषय है। रवि चौहान 2007 और प्रवीण चौहान 2012 में पुलिस में चयनित हुए थे। 2016 में एसडीआरएफ में आने के बाद उन्होंने बेसिक कोर्स के साथ ही माउंटेनियरिंग का एडवांस कोर्स किया। 2018 में दोनों ने एवरेस्ट फतह की। इसके अलावा दोनों द्रोपदी का डांडा, सहस्वताल रेस्क्यू, पिंडारी ग्लेशियर, लमखागा पास, सुंदरडूगा जैसे हाई एल्टीट्यूड क्षेत्रों में लोगों का जीवन बचाने में योगदान दे चुके हैं।