उत्तराखण्ड गौरव सम्मान पुरस्कार के लिए मांगे आवेदन
अल्मोड़ा। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश के ऐसे व्यक्तियों जिनके कार्यों के कारण राज्य का नाम रोशन हुआ हो अथवा जिनके कार्यों के कारण राज्य स्तर पर अथवा राष्ट्रीय स्तर अथवा अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का सम्मान बढ़ा हो अथवा जिनके द्वारा राज्य के विकास में अत्यधिक योगदान दिया गया हो तथा जिसकी राष्ट्रीय अथवा अन्तराष्ट्रीय स्तर पर सराहना की गयी हो, को प्रतिवर्ष राज्य सरकार द्वारा ‘उत्तराखण्ड गौरव सम्मान पुरस्कार’ से सम्मानित किया जाता है। जिस हेतु शासन द्वारा पर्यावरण, लोक संगीत, गायन, कला, खेलकूद, साहित्य, शोध, समाज सेवा, स्वास्थ्य अथवा अन्य विशेष क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों वाले कम से कम 03 व्यक्तियों /महानुभावों के नाम ‘उत्तराखण्ड गौरव सम्मान पुरस्कार’ 2023-24 हेतु 03 दिवस के भीतर हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी में सामान्य प्रशासन विभाग की मेल आईडी पर उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।