Uttarakhand Crime । पत्नी के रहते ही पति ने किया ये काम, आवाज़ उठाने पर दिया तीन तलाक़

काशीपुर : विवाहिता ने पति पर दूसरी शादी करने और तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी रुकइया पुत्री रहमान ने पुलिस को तहरीर दी। कहा बीती 18 अगस्त 2020 को उसका निकाह लक्ष्मीपुर पट्टी निवासी इमरान पुत्र उस्मान के साथ हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद ही दहेज को लेकर उसका पति झगड़ा करने लगा।

इसके चलते वह अपने घर आ गई। आरोप है उसके पति ने 22 दिसंबर 2021 को दूसरा निकाह कर लिया है। जो कानूनी रूप से अपराध है। आरोप लगाया बीती 24 दिसंबर 2021 को उसका पति घर आया और उसको तीन बार तलाक तलाक कहकर चला गया।

इस दौरान उसके परिजन भी वहां मौजूद थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ तीन तलाक का केस दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version