उत्तराखंड में कोरोना के 2490 नए मामले, 10 संक्रमितों की मौत
देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर प्रदेश में 2490 नए कोरोना मरीज मिले हैं। ऐसे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 30,985 हो गई है। चिंता की बात ये है कि 10 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, 2320 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 8.87% है। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 54.35% है। वहीं, 24 घंटे में 10 लोगों की मौत हुई है। दून मेडिकल कॉलेज देहरादून में 1, हिमालयन हॉस्पिटल देहरादून में 3, मैक्स हॉस्पिटल देहरादून में 1, श्री महंत इंद्रेश हॉस्पिटल देहरादून में 4 और विवेकानंद हॉस्पिटल नैनीताल में 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा देहरादून में 1005 कोरोना मरीज मिले हैं। वहीं, अल्मोड़ा में 127, बागेश्वर में 93, चमोली में 118, चंपावत में 20, हरिद्वार में 241, नैनीताल में 222, पौड़ी 125, पिथौरागढ़ में 134, रुद्रप्रयाग में 186, टिहरी में 79, उधम सिंह नगर में 108 और उत्तरकाशी में 32 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं।