24/01/2022
उत्तराखंड में कोरोना के 3064 नए केस, 11 मौत
देहरादून। उत्तराखंड में आज कोरोना के 3064 नए मामले सामने आए है, जोकि बीते दिनो से थोड़ा कम है। इसके साथ ही पिछले 24 घंटे के भीतर प्रदेश भर में 2985 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके है। इसके साथ ही 11 संक्रमित मरीजो की मौत हुई है। हालांकि, अबतक उत्तराखंड में 7491 लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 31280 एक्टिव केस हैं। तो वहीं, 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 870 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही नैनीताल जिले में 243, बागेश्वर जिले में 67, चंपावत जिले में 28, उत्तरकाशी जिले में 99, हरिद्वार जिले में 485, अल्मोड़ा जिले में 148, रुद्रप्रयाग जिले में 25, पिथौरागढ़ जिले में 37, टिहरी जिले में 58, चमोली जिले में 169, पौड़ी जिले में 306 और उधमसिंह नगर जिले में 529 केस आये है।