उत्तराखंड में कोरोना के 4759 नए केस, 7 की मौत

देहरादून। उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढती जा रही है। पिछले 24 घंटो में 4759 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 07 की मौत हुई है। वहीं 2712 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ ही उत्तरखंड में सक्रिय मामलों की संख्या 28907 हो गई है। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 12.48 प्रतिशत है। उत्तराखंड में रिकवरी रेट वर्तमान में 88.76 प्रतिशत है।

आज के जिलेवार आंकड़े-
देहरादून 1802
हरिद्वार 607
पौड़ी 259
उतरकाशी 70
टिहरी 108
बागेश्वर 120
नैनीताल 565
अल्मोड़ा 143
पिथौरागढ़ 176
उधमसिंह नगर 395
रुद्रप्रयाग 159
चंपावत 112
चमोली 243

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version