लापता किशोरी बरामद, आरोपी को जेल भेजा

विकासनगर। सेलाकुई पुलिस ने पांच दिनों से लापता किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया है। किशोरी के अपहरण के आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा तरमीम करने के साथ ही आरोपी पर पॉक्सो ऐक्ट में भी मुकदमा दर्ज किया है। किशोरी का मेडिकल कराने के साथ ही मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराये जायेंगे। सेलाकुई क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाले एक व्यक्ति ने थाना पुलिस को तहरीर दी। बताया कि उसके साथ उसकी सोलह वर्षीय नाबालिग बहन रहती है। 23 दिसंबर को सुबह को उसने किसी बात को लेकर अपनी बहन को डांट दिया। जिससे नाराज होकर वह घर से चले गयी और उसके बाद वापस नहीं लौटी। इस पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कर किशोरी की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगालने और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नाबालिग लड़की को सुमित थापा पुत्र नरेंद्र थापा निवासी शिवनगर थाना सेलाकुई के पास से बरामद किया। आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया। थानाध्यक्ष मनमोहन सिंह नेगी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पुलिस की टीम में एसआई आरती कलूड़ा, कांस्टेबल सुनील कुमार व अमित सैनी शामिल रहे।